बलिया: मस्जिदों में लाउड स्पीकर से अजान (Azan Row) के समर्थन में उतरे समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे नारद राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मंत्रियों को छोड़कर किसी को भी इससे परेशानी नहीं है। उनका आरोप है कि राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने अपना पाप छिपाने के लिए अजान के विरोध में पत्र लिखा है। उन्होंने ये भी कहा कि इतिहास गवाह है कि मंदिरों से लाउडस्पीकर के माध्यम से चंदा मांगा जाता है, लेकिन मस्जिदों से नहीं। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री को छोड़कर किसी को भी लाउडस्पीकर से अजान पर आपत्ति नहीं है। मीडय से बातचीत करते हुए नारद राय ने कहा कि राज्यमंत्री ने विकास के लिए कभी सीएम और डीएम को पत्र नहीं लिखा। अपना पाप छिपाने के लिए पत्र लिखा। समाज का सौहार्द को बिगाड़ने और उन्माद फैलाने के लिए पत्र लिखा गया। नारद राय ने कहा कि जिले में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। सभी योजनाएं ठप पड़ी हुई हैं, ऐसे में अपनी नाकामी छिपाने के लिए अजान को मुद्दा बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़े:http://उत्तराखंड हाईकोर्ट का फैसला: कुंभ में साथ लानी होगी कोविड की निगेटिव रिपोर्ट