स्नान करते समय गंगा में डूबने से युवक की मौत

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशंबी जिले के शीतला धाम कडा़ थाना क्षेत्र में रविवार को गंगा कुबरी घाट में स्नान करते समय एक युवक डूब (Drowning) गया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार धुमाई कनवार गांव का अनुराग (18) आज आषाढ़ अमावस्या पर्व पर अपने साथियों के साथ गंगा स्नान के लिए कुंबरी घाट आया हुआ था। स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से अनुराग डूब गया। साथियों ने शोर मचाया तो घाट पर मौजूद गोताखोर उसे खोजने में लग गए ।इसी दौरान सूचना पाकर पुलिस भी आ गई।

पुलिस के अनुसार डूबने के डेढ़ घंटे बाद गोताखोरों की मदद से अनुराग को जिंदा बाहर निकाल लिए गया। उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: CM ने हेस्को और ICICI फाउण्डेशन के माध्यम से राज्य के पर्वतीय जनपदों के गांवों में निर्मित 55 पुलों का वर्चुअल लोकार्पण किया