देहरादून: उत्तराखंड uttarakhand में अब तीर्थयात्रियों के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने हेलिपैड सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दी है। एक अप्रैल से केदारधाम हेलिपैड सेवा की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। तीर्थयात्रियों के लिए सबसे अच्छी बात ये है की हेलिपैड सेवा बुकिंग दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। तीर्थयात्रि इस साल पुरानी दरों पर ही लाभ उठा सकते है।
नागरिक सचिव दिलीप जावलकर ने बताया है क बुकिंग सेवा शुरू करने की लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है। तीर्थयात्रि जीएमवीएन के जरिये ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते है। विभाग ने गत वर्ष चयनित ऑपरेटर से तीन साल तक सेवा देने का अनुबंध किया है । इस प्रकार से पिछली दरों पर ही सेवा दी जाएगी। पिछले वर्ष कोरोना वायरस के चलते चार धाम यात्रा पूरी तरह से बंद थी। इस वर्ष 70 फीसदी टिकट ऑनलाइन बुक कराये जा सकते है। बता दे 17 मई से केदारधाम पट खुल जायेंगे। इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद की जा रही है।
प्रति व्यक्ति का एक तरफ का ये होगा किराया
गुप्तकाशी से- 3875 रूपये
फटा से – 2360 रूपये
सिरसी से -2340 रूपये