यमुना में सगे भाई डूबे, एक का शव मिला

बागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के काठा गांव में यमुना (Yamuna) नदी में नहाने गए दो सगे भाई तेज पानी के बहाव में आकर डूब (Drowned) गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शाम तक एक का शव खाेज निकाला जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कस्बा खेकड़ा निवासी बिजेंद्र धामा का पूरा परिवार बुधवार दोपहर के समय काठा गांव के पास यमुना नदी में गया हुआ था। नदी में नहाते समय बिजेंद्र के दो पुत्र शिवम (18) व वरुण (15) तेज बहाव के पानी मे चले गए और डूबने (Drowned) लगे। दोनों भाइयों को डूबता देख परिवार के अन्य लोगों ने शोर मचा दिया, जिससे वहां आसपास के लोग एकत्र हो गए और उनको बचाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की। पुलिस ने बताया कि शाम के समय शिवम का शव नदी से निकाला जा सका जबकि वरूण का कोई पता नही चल सका।

यह भी पढ़े: भ्रामक,आपत्तिजनक पोस्ट व अफवाह फैलाने वालों को बक्शा नहीं जायेगा: DGP