जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जलालपुर क्षेत्र के वाराणसी मुरारपुर रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार को एक युवक की ट्रेन (Train) की चपेट में आकर मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार जिले में जलालपुर क्षेत्र के बछइला (हौज) गांव निवासी चन्द्रशेखर राजभर (38) उर्फ मिंटू पुत्र अरविंद राजभर ठेला पर फुल्की का बिजनेस करता था, वह अपनी दुकान से बाइक लेकर घर जा रहा था । इस बीच क्रासिंग पर दुर्भाग्यवश पटना कोटा ट्रेन (Train) की चपेट में आ गया और मौके पर मौत हो गयी। मृतक के परिवार में पत्नी सहित तीन बच्चे हैं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े: राशन की दुकानों तक पहुंचना होगा आसान, गलियों की बजाए सुगम स्थलों पर होंगी दुकानें