देहरादून: श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा जारी है, कठिन भौगोलिक परिस्थितियों,छिट-पुट बारिश व खुशनुमा मौसम के बीच शनिवार को सुबह भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था पथ पार करते हुए श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन किए। ट्रस्ट के चैयरमेन नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा के अनुसार यात्रा आरंभ होने से अब तक एक लाख 14 हजार से अधिक श्रद्धालु श्री गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर चुके हैं,इसी कड़ी में शनिवार को सुबह भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब के दर्शनों को पहुंचे।
यह भी पढ़े: अखिलेश यादव का 50वां जन्मदिन कल्याण दिवस के रूप में मनाएंगे सपाई