रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस को 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) करने में रविवार को सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक की मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में आज थाना कोहड़ौर से प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर से इस इनामी बदमाश के बारे में सूचना मिली। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र कोहड़ौर के मकूनपुर नहर पुलिया के पास से वांछित 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश मो0 फरमान पुत्र रियाज उर्फ सिराज अहमद उर्फ बब्बू नि0ग्राम शेखपुर बनी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।
यह भी पढ़े: पंजाब से तस्करी करके ले जाई जा रही 873 पेटी शराब पुलिस ने की बरामद