Friday, April 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअब स्पीड पोस्ट से घर बैठे मंगवाएं बाबा विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

अब स्पीड पोस्ट से घर बैठे मंगवाएं बाबा विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

वाराणसी। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। इसके बाद से यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं आना शुरू हुआ। अब श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) ट्रस्ट और डाक विभाग के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है। जिसके जरिए श्रद्धालु स्पीड पोस्ट के जरिए काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद घर बैठे मंगा सकेंगे।

देश के किसी भी हिस्से में भोले बाबा का प्रसाद मंगवाने के लिए आपको अपने नजदीकी डाकघर जाना होगा। जहां से ₹251 का इलेक्ट्रॉनिक मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल- 221001′ के नाम भेजना होगा। इसके बाद स्पीड पोस्ट के जरिए बाबा काशी विश्वनाथ का प्रसाद भेज दिया जाएगा। अगर आप बाबा की नगरी में ही हैं तो वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी महज  ₹201 जमा कर प्रसाद पा सकते हैं।

स्पीड पोस्ट के जरिए मिलेगा बाबा का प्रसाद

अयोध्या मंडल के प्रवर अधीक्षक पीके सिंह का कहना है कि इस योजना का मक्सद सुरक्षा है। क्योंकि सावन के मौके पर भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है। काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा।

यह प्रसाद डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा, जिसके ऊपर वाराणसी के घाट पर जारी डाक टिकट की लगा होगा। इससे प्रसाद को लेकर किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इसके अलावा इसे मात्र 201 रुपये में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी लिया जा सकता है।

251 रुपये का ई-मनीआर्डर भेजकर घर बैठे प्राप्त करे प्रसाद

वाराणसी मंडल के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, श्री शिवचालीसा, महामृत्युंजय यंत्र, रुद्राक्ष की 108 दाने की माला, बाबा की भभूति, रुद्राक्ष मनका, रक्षा सूत्र, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, मेवा मिश्री का पैकेट होगा। यह प्रसाद सूखा होने के कारण श्रद्धालु लंबे समय तक अपने पास रख सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: पंजाब से तस्करी करके ले जाई जा रही 873 पेटी शराब पुलिस ने की बरामद

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular