CM योगी ने ‘संपर्क स्मार्टशाला-स्मार्ट ब्लॉक’ का किया शुभारंभ, टीचरों को भेंट की किट

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गोरखपुर जिले में संपर्क स्मार्टशाला-स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह पहल गोरखपुर में बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश एवं सम्पर्क फाउंडेशन की ने किया है। सीएम योगी ने पांच शिक्षिकों को किट भेट की। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि इस पहल से बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। योगी सरकार में बेसिक शिक्षा परिषद की पाठशाला को अब स्मार्टशाला के नाम से जाना जायेगा। दशकों तक पिछड़े और संसाधनविहीन मान लिए गए सरकारी प्राइमरी स्कूल आधुनिक तकनीकी संसाधनों से परिपूर्ण कर स्मार्ट बनाए जा रहे हैं। गोरखपुर में पहले चरण में नगर क्षेत्र के 58 बेसिक स्कूल स्मार्ट हो चुके हैं।


इस कड़ी में गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के 68 स्कूल और जुड़े हैं। इसका नारा दिया गया है स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट ब्लॉक। चरगांवा ब्लॉक के चयनित इन स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए एलईडी टीवी व तकनीकीपूर्ण गणित व अंग्रेजी के टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) किट का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने किया। संपर्क फाउंडेशन द्वारा पाठशाला को स्मार्टशाला बनाने के लिए एलईडी तथा अंग्रेजी व गणित किट उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े: पहली ही बारिश में खुल गई नगर निगम की पोल, बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धंसी