इटावा: सैफई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक से अफीम डोडा की बड़ी खेप बरामद की है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 15 करोड़ 60 लाख रूपये आंकी गयी है। इस सिलसिले में तीन तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर मादक पदार्थ की खेप बरामद की जिसे झारखंड से राजस्थान के नागौर ले जाया जा रहा था। इस ट्रक से करीब 40 कुंटल अफीम डोडा बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों से जानकारी मिली है कि चार जुलाई को यही ट्रक पंजाब से अवैध रूप से शराब लेकर गया था। झारखंड से वापस लौटते समय यही ट्रक करीब 40 कुंटल अफीम डोडा लेकर के राजस्थान के नागौर जा रहा था। ट्रक को बरामद करके साथ चल रही कार से महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
पुलिस ने महिला की पहचान छुपा कर के रखी है । पुलिस ने महिला के पति राजस्थान के नागौर के महेंद्र वर्मा की तस्दीक कर दी है। इसके साथ ही शामली के रहने वाले सतनाम की भी गिरफ्तारी की है। कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने इटावा पुलिस को 75000 का इनाम देने का ऐलान किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत उझियानी चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी कि इस दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि अवैध मादक पदार्थ से भरा एक ट्रक एवं एक कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टिमरूआ कट से इटावा की तरफ आ रहा है । सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा रूकईया नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम ने कार की तलाशी लेने पर उसमें से मादक पदार्थ अफीम डोडा की कुल तीन बोरियां एवं ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से मादक पदार्थ डोडा की कुल 250 बोरियां बरामद की गयी।
यह भी पढ़े: CM धामी में बीआरओ के एडीजी हरेन्द्र कुमार ने शिष्टाचार भेंट