मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र में पुलिस ने आयकर विभाग के वरिष्ठ लिपिक की हत्या का खुलासा करते हुए दावा किया कि अवैध संबंधो का विरोध करने पर महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करायी। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पाण्डे ने गुरूवार को बताया कि 28 जून को आयकर विभाग के बड़े बाबू अनुराग चौधरी की पत्नी ने 26/27 जून की रात पति के लापता होने की रिपोर्ट थाना हाईवे पर दर्ज कराई थी। जांच के क्रम में पुलिस ने जब अलीगढ निवासी मृतक के परिजनों से बात की तो उन्होंने इस हत्या में मृतक की पत्नी और बिजलीकर्मी अलीगढ़ निवासी रविन्द्र उर्फ राहुल पर शक जाहिर किया और इसी आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई।
एसएसपी के अनुसार आज रविन्द्र की गिरफ्तारी (Arrested) के बाद इस हत्या से पर्दा उठा। रविन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसके और मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी अनुराग चौधरी को हो गई थी। इसके बाद पति पत्नी में आए दिन इसे लेकर तकरार होती थी। अनुराग कभी कभी अपनी पत्नी की पिटाई भी कर देता था।
पुलिस के अनुसार बनाई गई योजना के क्रम में 26/27 जून को रविन्द्र ने अनुराग को काफी शराब पिलाई और फिर उसे घुमाने के बहाने रविन्द्र उसी की स्कूटी से यमुना पुल तक ले गया जहां पर उसने अनुराग को यमुना में गिरा दिया।जिसका शव पुलिस को पांच जुलाई को गोकुल बैराज पर मिला था। रविन्द्र को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है जब कि अनुराग की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े: 15 करोड़ का अफीम डोडा के साथ तीन गिरफ्तार