आजम खान की हटाई गई Y श्रेणी की सुरक्षा, सामने आई ये बड़ी वजह

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) को सरकार के तरफ से मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है। बता दें कि आजम खान (Azam Khan)  को 3 गनर और उनके घर पर 24 घंटे गारदतैनात थी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा मुख्यालय ने सुरक्षा आवश्यकताओं के आंकलन में आजम खान (Azam Khan) को पुलिस सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है ।

रामपुर नगर से 10 बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) को योगी सरकार (Yogi Government) के तरफ से दी गई वाई श्रेणी सुरक्षा वापस लेने के आदेश दे दिए गए हैं। यह कार्रवाई दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा मुख्यालय से अधीक्षक के पत्र द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार की गई है। जिसमें पूर्व विधायक आजम खान (Azam Khan) को सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होने की रिपोर्ट के चलते उनकी वाई श्रेणी सुरक्षा वापस ले ली गई।

आजम खान (Azam Khan)  की सुरक्षा वापस लेने को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर डॉक्टर संसार सिंह ने बताया, आज सुरक्षा मुख्यालय से एसपी साहब का एक पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें उल्लेखित है कि मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) पूर्व विधायक रामपुर को पूर्व से प्रदत्त वाई श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है।

इस आदेश के क्रम में उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई है वाई श्रेणी की, उनके साथ 3 गनर और आवास पर गारद तैनात थी। सभी सुरक्षा पुलिसकर्मियों को वापस बुलाकर रामपुर पुलिस लाइन में अवगत करा दिया गया है।

यह भी पढ़े: सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, 11 घायल