बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र में बुधवार देर शाम को बाइक से सिलेंडर लेने जा रहे दो युवकों की ट्रैक्टर की टक्कर (Road Accident) से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के परसेंडी निवासी मोहम्मद अली (20) और नौशाद अहमद (23) बाइक से रुकनापुर चौराहे पर गैस सिलेंडर लेने जा रहे थे। बाइक सवार कोठार गांव के पास जब पहुंचे कि सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर में उनकी भिड़ंत हो गई।
हादसे (Road Accident) में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एनके सिंह के मुताबिक दोनों मृत अवस्था में लाए गए थे। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक हादसे के बाद फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े: खेत में पड़ा मिला युवक का शव