Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशFraud: प्रसूता को अनुदान देने के बहाने ठगे 45 हजार

Fraud: प्रसूता को अनुदान देने के बहाने ठगे 45 हजार

हमीरपुर: एक प्रसूता को सरकारी प्रसव अनुदान देने की बात कहते हुए ठग ने प्रसूता के बैंक खाते से 44983 रुपया ठग (Fraud) लिये हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री पर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत थाने में की गई है।

राठ थाने के धमना गांव निवासी हैप्पी सिंह ने थाना राठ में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी के प्रसव समय नजदीक चल रहा है। प्रसव के पूर्व वह नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण आदि कराती रही है। आज उसके मोबाइल पर फोन आया और फोनकर्ता ने उसे बताया कि आपके खाते में प्रसव अनुदान का रुपया आना है।

हैप्पी ने इसके बारे में फोनकर्ता सेे पूछ-ताछ की। जब हैप्पी को विश्वास नहीं हुआ तो फोनकर्ता ने गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री रचना से कॉन्फ्रेंस पर उसकी बात कराई। तब हैप्पी को फोनकर्ता की बात पर विश्वास हो गया। इसके बाद फोनकर्ता ने जो निर्देश दिये हैप्पी ने उसकी बात मानते हुए सब कुछ वैसा ही करता गया जैसा कहा गया।

फोनकर्ता ने हैप्पी के व्हाट्सएप नम्बर पर एक लिंक दिया जिसको क्लिक करने के बाद हैप्पी के खाते से दो किस्तों में उसके इंडियन बैंक के खाते से 44983 रुपये कट गए तो हैप्पी के होश उड़ गए।

जब इस सम्बंध में हैप्पी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री से पूछा कि किस डॉक्टर का नंबर है तो उसने किसी भी डॉक्टर को जानने से इंकार कर दिया और कहा कि इस बारे में उसे कुछ भी नहीं पता। हैप्पी ने थाना राठ में इस ठगी (Fraud) में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के शामिल होने का आरोप लगाते हुए शिकायत कर कार्रवाई करने की गुहार पुलिस से लगाई है।

यह भी पढ़े: माफिया के लिए महा काल है डबल इंजन की सरकार : CM योगी

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular