इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR Movie) के निर्माताओं ने अजय देवगन (Ajay Devgn) के बर्थडे पर उनके किरदार का फस्ट लुक शेयर कर दिया है। राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट के बाद अजय देवगन का फिल्म से फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्ट साझा करते हुए लिखा, LOAD… AIM… SHOOT…’
LOAD… AIM… SHOOT…
He derives strength from empowering his people!
Presenting @AjayDevgn from #RRRMovie. https://t.co/XMfExPqZah@tarak9999 @AlwaysRamCharan @aliaa08 @OliviaMorris891 @DVVMovies @RRRMovie #AjayDevgn #HappyBirthdayAjayDevgn#RRR
— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 2, 2021
अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ-साथ आलिया भट्ट भी इस फिल्म से अपना तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। इस मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें अजय देवगन युद्ध के मैदान में अपने आस-पास के लोगों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं और ‘लोड, निशाना लगाओ, मारो’ बोल रहे हैं। वीडियो के अंत में, अजय एक शॉल हटाकर खुद सामने आते दिखाई दे रहे हैं।