Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशशाइस्ता परवीन के बाद अब गुड्डू मुस्लिम भी भगोड़ा घोषित

शाइस्ता परवीन के बाद अब गुड्डू मुस्लिम भी भगोड़ा घोषित

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के सिलसिले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद अतीक के खास गुर्गे गुड्डु मुस्लिम (Guddu Muslim) को न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को भगोड़ा घोषित किया गया।

शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) ने बताया कि विशेष न्यायाधीश अनिरूद्ध तिवारी (एससी/एसटी ) के आदेश पर धूमनगंज पुलिस ने डुगडुगी बजवा कर घोषणा की कि पांच लाख रुपए के इनामी बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। अगर नियत समय तक वह अदालत में सरेंडर नहीं करता है तो धारा 82 के तहत उसके घर कुर्की की कार्रवाई होगी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिवकुटी थाना क्षेत्र के लाला की सरैया मोहल्ले में उसके पैतृक निवास पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गयी। पुलिस ने डुगडुगी करवाते समय मुनादी करायी कि उसे पनाह और संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ धारा 82 के तहत कुर्की की घोषण के लिए अर्जी की दी गयी थी। अदालत से धारा 82 का नोटिस होने पर सोमवार को धूमनगंज पुलिस चकिया पहुंचकर उसके ध्वस्त मकान पर अदालत का नोटिस चस्पाकर डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई। उन्होंने बताया कि यदि शाइस्ता ने शीघ्र ही अदालत में समर्पण नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मुनादी कराते हुए कहा कि शाइस्ता को पनाह देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि 24 फरवरी को सुलेमसराय में उमेश पाल और उनके दो सरकारी सुरक्षा गार्ड राघवेन्द्र और संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या में अतीक अहमद, भाई अशरफ और पत्नी शाइस्ता परवीन समेत नौ लाेगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। वायरल वीडियो में उमेश पाल पर बम फेंकते हुए जिस व्यक्ति को देखा गया पुलिस ने उसकी पहचान गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) के रूप में किया है।

उमेश पाल की हत्या के बाद से दोनो फरार हैं। दोनो के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है। गुड्डू मुस्लिम के ऊपर पांच लाख का इनाम घोषित है जबकि शाइस्ता परवीन के ऊपर 50 हजार का इनाम है।

अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल की रात काल्विन अस्पताल में पुलिस संरक्षण में तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों अरुण मौर्य, मोहित उर्फ सनी सिंह और लवलेश तिवारी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तीनों अभी प्रतापगढ़ जेल में बंद है।

यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular