मुंबई: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की बढ़ती रफ्तार से हालात बेकाबू हो रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) इससे सबसे ज़्यादा प्रभावित है। राज्य में दिनों दिन बढ़ती संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि देश में रोजाना आ रहे कुल नए कोरोना केस (Covid 19) में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी लगभग 50 फीसदी है। ऐसे में राज्य की उद्धव सरकार चिंतित है. इसी को देखते हुए महाराष्ट्र कैबिनेट की रविवार को अहम बैठक बुलाई गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होने वाली इस बैठक में राज्य में लॉकडाउन समेत सभी जरूरी कड़े नियमों पर फैसला होने के आसार जताए जा रहे हैं। https://www.covid19india.org/
बता दें कि शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र Maharashtra में कोरोना वायरस संक्रमण के 49,447 नए केस सामने आए थे। यह राज्य में एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों के कुल संख्या बढ़कर 29 लाख 53 हजार 523 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 277 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 55,656 हो गई है।
यह भी पढ़े: http://छत्तीसगढ़ नक्सल हमले में 22 जवान शहीद: एसपी बीजापुर