दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस ( 41st foundation day) के मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी इस मौके पर सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडृडा पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को फूलों की श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में आज ही के दिन हुई थी।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नई पार्टी की शुरुआत हुई। 1977 में इमरजेंसी की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य पार्टियों के साथ विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ। पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता अपने हाथ ले ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई।
यह भी पढ़े: http://Breaking: उत्तराखंड शासन में चली तबादला एक्सप्रेस, देखें लिस्ट