Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशCorona Update: कोरोना संक्रमण से जूझ रहा देश, 24 घंटे में मिले...

Corona Update: कोरोना संक्रमण से जूझ रहा देश, 24 घंटे में मिले 96,982 नए मामले; 446 ने गवाई जान

दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों Corona Update के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 96,982 नए मामले आए हैं और 446 लोगों की मौत हुई। बताया गया देश में संक्रमण के कुल मामले 12,686,049 तक पहुंच गए हैं। MOHFW के अनुसार कुल मामलों का 5.89% केस एक्टिव है, डिस्चार्ज या ठीक होने वालों का प्रतिशत 92.80 है और 1.31 फीसदी लोगों की मौत हो गई है। बीते दिन आए नए मामलों के बाद एक्टिव केस में 46, 393 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या में 50,143 लोगों का इजाफा हुआ है। https://www.covid19india.org/

आंकड़ों Corona Update के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस- 7,88,223, डिस्चार्ज या ठीक हो चुके मामले- 1,17,32,279 और मृतकों की संख्या 1,65,547 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 5 अप्रैल तक COVID-19 संक्रमण के मद्देनजर 25,02,31,269 सैपल्स की टेस्टिंग की गई है। इनमें से 12,11,612 सैंपल्स का सोमवार की टेस्टिंग हुई। इसके साथ ही देश में अब तक 8,31,10,926 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें 43,00,966 का वैक्सीनेशन सोमवार को हुआ है।

यह भी पढ़े: ttarakhand: कोरोना की दूसरी लहर के साथ देहरादून में बने चार नए Containment Zone

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular