दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली Delhi में कोरोना वाायरस संक्रमण बेकाबू हो गया है। जिसे देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने देश की राजधानी में तत्काल प्रभाव से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगाने का ऐलान किया है। यह 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह की गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही आवाजाही पर भी पाबंदी रहेगी।
दिल्ली Delhi सरकार का ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को राहत दी जाएगी। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, रोज करीब चार हजार नए मामले सामने आ रहे हैं और टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट भी साढ़े पांच फीसदी से ऊपर हो गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है।
यह भी पढ़े: http://Uttarakhand: 24 घंटे में झुलसा 165 हेक्टेयर वन क्षेत्र, आग बुझाने की कोशिश जारी