देहरादून: कोरोना वायरस अब स्कूल, कॉलेजों में भी तेज़ी से फैलने लगा है। उत्तराखंड की राजधानी के फेमस दून स्कूल (Doon School) में स्टूडेंट्स और टीचर कोरोना पॉजिटिव आए हैं। यहां 5 टीचरों सहित 12 छात्र कोरोना संक्रमित निकले हैं। सभी छात्र 9वी क्लास के बताए जा रहे हैं। छात्रों और टीचरों के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है। प्रशास अब संक्रमित हुए छात्रों और टीचरों के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकालनें में जुट गया है। इसी के ही साथ स्कूल कैंपस को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है।
किसी के भी स्कूल Doon School से बाहर आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी जरूरी चीजों की सप्लाई स्कूल में ही की जाएगी इसके लिए किसी को भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसी के ही साथ स्कूल में अन्य छात्रों और टीचरों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। बता देंकी दून स्कूल के अलावा देहरादून डीएम ने 4 और क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है।
यह भी पढ़े: http://IIT Roorkee के पांच हॉस्टल सील, 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव