Thursday, December 26, 2024
Homeदेश/विदेशMinistry of Civil Aviation ने लगाई एयरलाइन कंपनियों को फटकार: लॉकडाउन में...

Ministry of Civil Aviation ने लगाई एयरलाइन कंपनियों को फटकार: लॉकडाउन में बुक कराई टिकट का जल्द करे रिफंड

दिल्ली: पिछले साल कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन  से पहले बड़ी संख्या में लोगों ने अलग-अलग जगहों पर यात्रा के लिए फ्लाइट Ministry of Civil Aviation की टिकटें बुक कराईं थी, लेकिन कोरोना संक्रमण महामारी  के चलते लॉकडाउन लग जाने की वजह से वे लोग यात्रा के लिए जा नहीं पाए और जहां थे वहीं रह गए। यहां तक कि यात्रा के लिए बुक कराई गईं टिकटों के पैसे भी उन्हें एयरलाइन कंपनियों द्वारा रिफंड नहीं किए, जिसे लेकर अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने एयरलाइन कंपनियों (Airline Companies) को फटकार लगाई है और उनके इस रवैये पर नाराजगी जाहिर की है। MoCA के सचिव ने बुधवार को पैंसेजर्स के क्रेडिट शेल के रिफंड के संबंध में एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। मालूम हो कि क्रेडिट शेल एक क्रेडिट नोट है, जिसका इस्तेमाल कैंसल्ड PNR के खिलाफ किया जाता है. इतना ही नहीं इसका उपयोग यात्री भविष्य में टिकट बुकिंग के लिए भी करते हैं।

एक अधिकारी ने बताया,Ministry of Civil Aviation सचिव ने क्रेडिट शेल रिफंड के मामले में सभी एयरलाइन कंपनियों के साथ आज एक बैठक की और पिछले साल लॉकडाउन से पहले पैसेंजर्स द्वारा खरीदी गई टिकटों का पैसा वापस नहीं करने को लेकर एयरलाइन कंपनियों को फटकार लगाई और उनके रवैये के प्रति असंतोष व्यक्त किया। गोएयर (GoAir) और इंडिगो (IndiGo) ने मंत्रालय को अपना वचन पत्र (Undertaking) सौंप दिया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने सभी क्रेडिट शेल को पैसेंजर्स को रिफंड कर दिया है. मालूम हो कि भारत की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने MoCA को 31 मार्च तक सभी क्रेडिट शेल्स को क्लियर करने और पैसेंजर्स को उनके पैसे वापस करने का आदेश दिया था।

यह भी यह भी पढ़े: http://Lucknow: बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमितों की मौत, श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए कई घंटे से कर रहे है इंतजार

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular