मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के तितावी क्षेत्र में कार की चपेट में आकर बाईक सवार दंपत्ति और उनके बच्चे की मौत (Car Collision) हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुस्साये ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगाने का भी प्रयास किया लेकिन स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच गुस्साए ग्रामीणों को समझा बुझाकर जहां शांत किया।
उन्होने बताया कि पानीपत खटीमा राजमार्ग पर रविवार दोपहर यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार नीशू अपनी पत्नी बीना और 11 वर्षीय पुत्र आरव के साथ हाईवे से सिसौली गांव की तरफ अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे कि बोलेरो कार और बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत (Car Collision) हो गई। बाइक पर सवार पति-पत्नी और बच्चा उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया ।
ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया जहां डॉक्टरों ने नीशू, बीना और आरव को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तितावी पुलिस के साथ ही सीओ फुगाना यतेन्द्र नागर, एसडीएम सदर परमानंद झा भारी फोर्स के साथ पहले घटना स्थल व बाद में जिला अस्पताल पहुंचे जहां मृतकों के परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और 12वीं की वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए सरकार ने तय की गाइडलाइन