शहीदों के बलिदान को कभी नही चाहिए भूलना, उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की है जरूरत: रेखा आर्या

सोमेश्वर: आज प्रदेश की कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या चनोदा पहुंची जहां उन्होंने हर वर्ष की भांति 2 सितम्बर को शहीद दिवस मनाया व शहीदों को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित किए।साथ ही इस दौरान अमर शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए देश में जितने भी आंदोलन हुए उन सभी आंदोलनों में सोमेश्वर की बौरारो घाटी के वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने प्रतिभाग किया और देश को आजाद करने में अपना अहम योगदान दिया।ऐसे में आज का दिन उन शहीदों को याद करने का है। आप सभी सेनानियों के बलिदान को हम सभी याद करते है और आप सभी को बारंबार प्रणाम करते हैं।

 

यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी