Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: दो पुलिस सब इंस्पेक्टर निलंबित व 5 इंस्पेक्टर स्थानांतरित

UP: दो पुलिस सब इंस्पेक्टर निलंबित व 5 इंस्पेक्टर स्थानांतरित

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के दो पुलिस सब-इंस्पेक्टर को ड्यूटी के प्रति लापरवाही वर्तने के मामले में तत्कालिक प्रभाव निलम्बित (Suspended) कर दिया गया तथा पांच इंस्पेक्टर स्थानांतरित किए गए।

पुलिस प्रवक्ता ने आज शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बर्तने के मामले में पुलिस लाइन में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह तथा सर्विलांस सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश भाटी को तत्कालिक प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया ।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में जिले के फतेहगढ़ पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक अनुराग मिश्रा को, यूपी 112 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया व यूपी 112 प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार को, निरीक्षक अपराध कोतवाली फर्रुखाबाद बनाया गया।

जहानगंज थाना पुलिस चौकी राजपूताना इंचार्ज इंस्पेक्टर भोलेंद्र चतुर्वेदी को, कायमगंज कोतवाली में अपराध निरीक्षक पद पर तैनात किया गया। डीसीआरबी में तैनात प्रभारी निरीक्षक निर्भयचंद्र को, निरीक्षक अपराध कोतवाली मोहम्मदाबाद पद पर भेजा गया तथा फतेहगढ़ पुलिस लाइन से निरीक्षक मंजेश कुमार को ,प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी फतेहगढ़ बनाया गया।

यह भी पढ़े: POCSO के तहत दोषी को 20 साल की सजा

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular