नशे में धुत BJP नेता को बीच सड़क पर महिला ने जड़े थप्पड़

लखनऊ: भाजपा (BJP) के एक नेता का बीच सड़क एक दंपती से अभद्रता करते हुए रविवार देर रात वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो ठाकुरगंज के सतखंडा इलाके का बताया जा रहा है। इसमें कार सवार भाजपा नेता पर एक महिला व उसके पति से अभद्रता करने का आरोप लगा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब वीडियो बना रहा शख्स उनका नाम पूछता है तो वह कहते हैं, ‘तुम्हारा बाप हूं’। इसी कहासुनी के दौरान जब नेताजी आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गए तो एक महिला उन्हें थप्पड़ जड़ देती है।

बीजेपी नेता का वीडियो हो रहा वायरल

मामला लखनऊ का बताया जा रहा है। विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ, गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ दिखा दे रहा है और अभद्रता कर रहा शख्स बीजेपी नेता, पूर्व पार्षद अतुल दीक्षित बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा नेता नाम पूछे जाने पर अभद्रता कर रहा है और गालियां बक रहा है।

इसके बाद वहां मौजूद एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता की पिटाई करने वाली महिला, वीडियो बना रहे शख्स की पत्नी बताई जा रही है।

इंस्पेक्टर विकास राय का कहना है कि शिकायत नहीं मिली है। वीडियो में नजर आ रहा भाजपा नेता राजाजीपुरम् वार्ड (Rajaji Puram Ward) से पूर्व सभासद बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े: नये संसद भवन का विशेष सत्र जनहित के मुद्दों को हो समर्पित: मायावती