पेड़ से लटकता मिला टेंपो चालक का शव

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में आज एक टेंपो चालक का शव (Dead Body) पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के नया गांव का निवासी युवक स्वतंत्र पाल (39) टेंपो चलाकर जीवन यापन करता था। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी में शराब पीने का आदी टेंपो चालक तनाव में रहता था।

इस टेंपो चालक ने गांव में घर के समीपवर्ती एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह जब गांव वालों ने उसका शव पेड़ पर लटका देखा, तो पुलिस को इसकी जानकारी दी । इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भेज दिया है।

यह भी पढ़े: मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ