दिल्ली: राजधानी दिल्ली Delhi में कोरोना संक्रमण के मामले अब रफ़्तार पकड़ चुके हैं। बढ़ते संक्रमितो की संख्या को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को सुबह 11 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करने जा रहे हैं। दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों ने सरकार की परेशानी को और ज्यादा बढ़ा दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं इस मीटिंग के बाद संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दिल्ली सरकार वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर सकती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 1 बजे इस मामले पर प्रेस को संबोधित करेंगे।
उपराज्यपाल के साथ मुलाकात कर सीएम केजरीवाल 12 बजे स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर बातचीत करेंगे। दिल्ली Delhi में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 17 हजार 282 नए मामले आए है। राजधानी में संक्रमण की दर भी बढ़कर 15.92 फीसदी हो गई है। पिछले साल 15 नवंबर के बाद ये पहली बार है, जब संक्रमण की दर 16 फीसद के करीब पहुंची है। चिंता की बात यह है कि संक्रमण की दर के साथ मरने वालों की संख्या भी 100 के पार पहुंच गई है। बुधवार को 104 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं मंगलवार को 13 हजार 468 मामले आए थे। संक्रमित मरीजों की संख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है उतनी ही तेजी से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। और मरीजों के ठीक होने की दर लगातार घट रही है। स्थिति इतनी खराब हो चली है कि बीते 24 घंटे में पूरी दिल्ली में 746 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस बार संक्रमण का कहर दिल्ली के पॉश इलाकों में ज्यादा देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े: http://वन विभाग को मिली राहत, Uttarakhand के जंगलों में पिछले 24 घंटे में आग का केवल एक मामला