शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर थाना रोजा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकत और मानसिक उत्पीडन करने का आरोप लगाया है। प्रधान अध्यापक अश्लील हरकत करने के बाद छात्राओ को दस रूपये देता था और कहता कि घर पर किसी को मत बताना। परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रधान अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को यूनीवार्ता को बताया कि थाना रोजा क्षेत्र के बरतारा के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ने वाली छात्रा से विद्यालय का प्रधान अध्यापक आसिफ जमाल (42) अश्लील हरकते करता था। छात्रा ने शुक्रवार को अपने परिजनों को बताया कि स्कूल के प्रधान अध्यापक उसे ब्लैक बोर्ड पर लिखवाने तथा पढ़ने के दौरान अश्लील हरकत करते हैं और फिर 10 रूपये देकर कहते हैं कि घर पर किसी को मत बताना। इसके बाद छात्रा के परिजन ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे तो कई अन्य छात्राओं ने भी अश्लील हरकत करने की बात बताई।
मीना ने बताया कि इसके बाद पीड़ित छात्रा के परिजन ने आरोपी आसिफ जमाल के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, पाक्सो तथा अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी आसिफ जमाल को गिरफ्तार कर लिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि उन्हें एक ग्रामीण ने फोन करके घटना की सूचना शुक्रवार को दी थी जिसके बाद वह तत्काल विद्यालय पहुंचे मौके पर मौजूद ग्रामीणों और छात्राओ के परिजनो तथा छात्राओं से इस मामले में जानकारी करने के बाद आरोपी प्रधान अध्यापक आसिफ जमाल को तत्काल निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की तीन सदस्यीय एक कमेटी बनाई गई है,जिसमें एक महिला अधिकारी को भी शामिल किया गया है। टीम को निर्देश दिया गया कि जल्द पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट दे जिससे आरोपी प्रधान अध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़े: महिलाओं के स्वास्थ्य को समर्पित होगा मिशन शक्ति का चौथा चरण