Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUJVNL द्वारा ढकरानी में दो दिवसीय अंतर्निगमीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

UJVNL द्वारा ढकरानी में दो दिवसीय अंतर्निगमीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून: यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा दो दिवसीय अंतर्निगमीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ढकरानी खेल मैदान में आज दिनांक 26 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया। प्रतियोगिता में निगम की गंगा वैली, यमुना वैली, भागीरथी वैली तथा देहरादून मुख्यालय की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन संयुक्त रुप से आज दिनांक 26 अक्टूबर को मुख्य अतिथि निगम के महाप्रबंधक यमुना वैली प्रथम श्री जी.एस.बुदियाल, महाप्रबंधक यमुना वैली द्वितीय श्री प्रवीन कुमार जौहरी द्वारा संयुक्त रूप से उपमहाप्रबंधक श्री अनित अमोली, श्री सचिन डंगवाल, श्री अजय कुमार सिंह, एवं अधिशासी अभियंता श्री दीपक आर्य, श्री अजय सिंह, श्री यशपाल सिंह बिष्ट, श्री राजेश कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री रंजन कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं क्षेत्र की खेलप्रेमी जनता की उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच गंगा वैली तथा यमुना वैली के मध्य खेला गया जिसमें गंगा वैली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 145 रन बनाए। गंगा वैली की ओर से अमित पाल ने 42 रन, मोहित भट्ट ने 26 रन तथा दीपक प्रसाद ने 21 रन की पारी खेली। यमुना वैली की ओर से शोएब ने 4 तथा अमित रावत ने 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यमुना वैली 20 ओवर में 128 रन ही बना सकी। इस प्रकार प्रथम मैच जीतकर गंगा वैली ने फाइनल में प्रवेश किया। गंगा वैली की ओर से विपिन तथा जगदीश ने 2-2 विकेट हासिल किए।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच मुख्यालय देहरादून तथा भगीरथी वैली के मध्य खेला गया जिसमें भगीरथी वैली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 116 रन बनाए। भागीरथी वैली की ओर से विजय डोबरियाल ने 17 तथा अजय तोमर ने 15 रनों की पारी खेली। देहरादून मुख्यालय की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार ने 3 तथा नवीन जोशी, पवन तथा जितेन्द्र रावत ने 2-2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून मुख्यालय की टीम ने 8 विकेट खोकर 18वें ओवर में ही आवश्यक रन बनाकर मैच जीत लिया। देहरादून मुख्यालय की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रदीप कोठारी ने 39, मुकेश कुमार ने 25 तथा अजय कुमार सिंह ने 15 रनों की पारी खेली।

फाइनल मुकाबला कल दिनांक 27 अक्टूबर को ढकरानी मैदान में गंगा वैली एवं देहरादून मुख्यालय की टीमों के मध्य ढकरानी मैदान में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े: शहरी विकास मंत्री ने दशहरा कमेटी व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ दशहरे के बाद परेड ग्राउंड में हुए नुकसान का निरीक्षण किया

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular