Tuesday, January 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशददरी बांध के पास बस पलटने से कई यात्रियों की मौत, मची...

ददरी बांध के पास बस पलटने से कई यात्रियों की मौत, मची चीख-पुकार

मिर्जापुर: जिले से एक बस हादसे (Bus Accident) की खबर है। संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास हालिया जा रही बस पलट (Bus Overturned) गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत और कई के घायल होने की सूचना है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

संत नगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास सवारियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस पलट (Bus Overturned) गई। हादसे में चार लोगों की मौत की होने की बात बताई जा रही है। कई यात्री घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही है ।

मिर्जापुर से शिवराज नाम की बस हलिया के कुशियरा तक जाती है। रास्ते में मड़िहान व संतनगर क्षेत्र पड़ता है। शुक्रवार की सुबह लगभग 50 सवारियों को लेकर बस हलिया जा रही थी। रास्ते में संत नगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास अनियंत्रित होकर पलट (Bus Overturned) गई। बस के पलटने से यात्री दब गए। चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला।

चार यात्रियों के दबकर मौत की बात बताई जा रही है। मौके में पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल के लिए भेजा है। सीओ लालगंज मंजरी राव ने बताया कि पांच के मौत की सूचना मिली है। मौके पर जाकर पड़ताल के बाद सही जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़े: युवक की हत्या, थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular