भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की सुरियावां पुलिस ने बुधवार को ढाई कुंतल विस्फोटक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत अवैध विस्फोटक, पटाखा विक्रय, परिवहन विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
इसी क्रम में सुरियावां पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बिना लाइसेन्स के विस्फोटक व अवैध विभिन्न प्रकार के पटाखा लेकर जा रहे राहुल गुप्ता (18) तथा रंजीत गुप्ता (19) को नेता नगर तिराहा थाना सुरियावां के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 250 किलो ग्राम नाजायज विस्फोटक/विभिन्न प्रकार के पटाखा व करीब 40 हजार रुपये बरामद किया।
मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा-9बी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहमदाबाद में स्थित अटल फुट ओवर ब्रिज का किया भ्रमण