Thursday, July 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दो गिरफ्तार

धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दो गिरफ्तार

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र में बुधवार को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के मामले में पुलिस ने दो किशोरों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आज सुबह दस बजे क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक लड़का धार्मिक भावनाओ को भड़काने के लिए धर्म से जुड़े प्रतीक चिन्ह वाले कपड़ों को आग दिखा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद घोरावल नगर के वार्ड संख्या सात निवासी प्रसुन कुमार ने थाने पर तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग किया।

इस मामले में धारा 295ए व आई टी एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वीडियों की जांच किया गया। जांच के बाद पुलिस ने धर्मोली निवासी निखिल कुमार (16) और निशांत कुमार (14) को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार (Arrested) युवक कक्षा 11 व 10 के छात्र बताये जा रहे हैं। पूछताछ करने पर दोनों ने कहा कि गलती से हो गया। पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही हैं।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहमदाबाद में स्थित अटल फुट ओवर ब्रिज का किया भ्रमण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular