Thursday, February 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदो अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत

दो अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार को दो अलग अलग हुए सड़क हादसों (Road Accidents) में दो लोगों की मौत हो गयी। कोतवाली देहाती इलाके में हुई एक घटना में सड़क के बीच में बने डिवाइडर पर पैदल टहल रहे एक होमगार्ड को तेज रफ्तार अज्ञात बस ने टक्कर मारकर कुचलने के बाद काफी दूर तक घसीटा।घटना में बुरी तरह घायल होमगार्ड को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही दूसरी घटना में सड़क के किनारे आग ताप रहे एक किसान को अज्ञात वाहन ने कुछ दिया जिससे उसकी भी मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया हरदोई के कोतवाली देहाती इलाके में हरदोई शाहजहांपुर रोड पर आज सुबह एसडीएम के दफ्तर में तैनात होमगार्ड आनंदपाल (45 )अपने घर से टहलने के लिए शाहजहांपुर रोड पर निकले थे। सड़क के बीचों बीच डिवाइडर पर वह पैदल चल रहे थे इसी बीच शाहजहांपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गए इसके बाद बस टक्कर मारते कई मीटर तक घसीटते हुए बुरी तरह कुचलते हुए मौके से फरार हो गयी ।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही दूसरी घटना बेहटागोकुल थाना इलाके में बबनापुर गांव के पास हुई जहां अपने खेत पर गए रामतीर्थ (42 ) तड़के सड़क के किनारे आग ताप रहे थे । उनको भी किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़े: 21 लाख दीपों से रोशन होगी राम की पैड़ी, सातवें दीपोत्सव की तैयारियां तेज

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular