CM योगी ने वर्ल्ड कप जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को दी बधाई, इंडियन टीम के लिए कही ये बड़ी बात

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने विश्वकप जीतने पर आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को बधाई देने के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री (CM Yogi)ने भारतीय टीम का अभिनंदन करते हुए कहा कि पूरी प्रतियोगिता में टीम ने उत्कृष्ट खेल भावना और शानदार प्रदर्शन से करोड़ों खेल प्रेमियों का मन जीतने का काम किया है। उन्होंने (CM Yogi) कहा कि देश का मानवर्धन करने के लिए टीम इंडिया पर गर्व है।

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए बधाई दी और भारतीय टीम पर गर्व किया है। डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा- “#WellPlayed Team Bharat! आज हमारी भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में विजय प्राप्त नहीं कर पाई, लेकिन पूरे विश्व कप टूर्नामेंट में टीम के सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट व शानदार खेल का प्रदर्शन कर देशवासियों को गौरवान्वित किया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को जीत की बधाई। टीम भारत का अभिनंदन व आभार।”

यह भी पढ़े:पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल,एक दर्जन निरक्षकों समेत 18 पुलिस कर्मियों के प्रभार बदले