बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र में एक महिला अधिकारी ने फांंसी लगा कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सोमवार को बताया कि चंचल कुमारी नामक महिला सिपाही का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व स्याना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खाद मोहनपुर निवासी कुलदीप के साथ सम्पन्न हुआ था। पति-पत्नी की तैनाती पीलीभीत जिले में थी।
उन्होंने बताया कि महिला आरक्षी चंचल कुमारी का बीती रात अपने आरक्षी पति कुलदीप से काफी विवाद हुआ था तथा देर रात महिला पुलिसकर्मी का शव कमरे में छत पर लटका हुआ मिला मिला। पुलिस ने दहेज हत्या के धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कुलदीप व उसके पिता जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
यह भी पढ़े: मऊ से मुंबई के लिए अब चलेगी सीधी ट्रैन