मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता की गोली मार कर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के निकटवर्ती गांव करौदा महाजन निवासी सूरज नामक व्यक्ति ने बीती मध्य रात्रि के करीब किसी बात से नाराज होकर अपने पिता शिवराज पर गोली चला दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिवराज को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश मे जुट गई है। पुलिस हत्या (Murder) के कारणों की भी पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े: योगी सरकार PGI में बनाएगी प्रदेश का पहला एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर