देहरादून: केंद्र सरकार के कोविड संबंधी आदेशों से राज्य सरकार हल्कान है। केंद्र सरकार ने आदेश देते हुये कहा है कि ऐसे जिले ही खोले जाए जहाँ संक्रमण दर 5 फीसदी से कम हो ज्बकि राज्य में मौजूदा समय में 3 जिले इस कसौटी पर खरे उतर रहे है। इसमें बागेश्वर व हरिदार चंपावत जिला शामिल है।
राज्य में कोविड केसों में हो रही गिरावट पर सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर पूरे प्रशासन व सभी जिम्मेदार अधिकारियों को इसके लिये बधाई दी है। कैबिनेट मंत्री,प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा है कि जून माह कोविड के अंत तक का माह होगा ऐसा आंकलन है ज्बकि अगले एक सप्ताह में केस घटकर 500 का औसत रहेगा ऐसा संकेत है। हलांकि सुबोध उनियाल ने ये भी कह दिया है कि जान माल की रक्षा के लिये सरकार किसी के दबाव में आकर दुकानें बाजार नही खोलेगी हर सेक्टर में खुद सरकार को भी आर्थिक हानि हो रही है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।