फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के रामगढ़ थानाक्षेत्र में शनिवार को एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने बताया कि रामगढ़ थानाक्षेत्र के नगला बरी निवासी नेहा बघेल (20) पुत्री शिव शंकर बघेल ने फांसी लगा ली। नेहा बीएससी की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार वह पढ़ाई को लेकर पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रही थी ।
आज दोपहर उसके मन में जाने क्या विचार आया वह कमरे में चली गई और फांसी पर झूल गई जिसके फल स्वरुप उसकी मौत हो गई। परिजनों को इसकी जानकारी काफी देर बाद तब हुई जब नेहा कहीं दिखाई नहीं पड़ी देखा तो वह फांसी पर झूल रही थी।
नेहा को फांसी पर लटका देखा तो परिजनों में कोहराम मच गया, पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। इधर सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता से शव को फांसी से उतारा । पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है जहां शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
यह भी पढ़े: साध्वी ऋतंभरा के षष्ठिपूर्ति महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी