देहरादून: राज्य में जारी कोविड कर्फ्यू covid curfew में रियायत मिलने की बातें करना फिलहाल जल्दबाजी होगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने साफ किया है कि 8 जून से पहले 6 जून के कोविड केसों के आंकडों पर समीक्षा करते हुये अगला निर्णय होगा। सुबोध उनियाल ने कहा है कि बीते तीन दिनो में कल सबसे कम नये केस आये है। लेकिन कल कई लैब भी बंद थी बुधवार को 892 आये है। ऐसी स्थिति में बीच मझधार में किसी वर्ग विशेष के दबाव में आये बिना निर्णय करना सरकार का काम है। सरकार आम आदमी के जानमाल को लेकर खासी चिंतित है। केस में सुधार न होने की दिशा में और सख्ती करने से भी सरकार गुरेज नही करेगी।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: https://Uttarakhand: प्रदेश के वाहन स्वामियों को राहत देने की तैयारी में सरकार