आजमगढ़: जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी एक युवक को बुधवार सुबह रंजिश में गोली (Shot) मार दी गई। सुबह-सुबह गोली (Firing) चलने की आवाज सुन लोग घटनास्थल की ओर भागे। घायल को लोगों के सहयोग से परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
खानपुर गांव निवासी अरविंद (22) पुत्र हनुमान बुधवार की सुबह पंचायत इंटर कॉलेज के पीछे बाग में गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे गोली (Shot) मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग खड़े हुए।
सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर फूलपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जहां हालात गंभीर देख डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए और वहां इलाज के लिए भर्ती कराया। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़े: श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री की अपील, संयम बरतें, सहयोग करें, सबको दर्शन देंगे रामलला