देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि सलेमपुर क्षेत्र के ग्राम देवपार के पास खेत से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव की शिनाख्त बनकटा क्षेत्र के कोठिलवा गांव निवासी नितेश कुमार (30) के रूप में हुई है। घटनास्थल पर युवक के हत्यारों से काफी देर तक जूझने के निशान भी मिले हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
परिजनो से हुयी पूछताछ से पुलिस को आशंका है कि आपसी रंजिश में युवक की हत्या (Murder) हुई है और जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जायेगा। मृतक के चाचा अनिल सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: गोंडा SP विनीत जायसवाल समेत कई पुलिसकर्मी सम्मानित