इटावा: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि INDIA गठबंधन एक है। सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे अभी इंतजार कीजिए। वह गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर जिला सहकारी बैंक में झंडारोहण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी दलों की आपसी बातचीत हो चुकी है।
ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट (Gyanvapi Survey Report) को लेकर एएसआई (ASI) की रिपोर्ट आने के बाद सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी न्यायालय का कोई फैसला नहीं आया है, न्यायालय का जो फैसला आएगा वह सभी को स्वीकार होगा।
शिवपाल (Shivpal Yadav) ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है लगातार महंगाई बढ़ रही है। चीन ने देश की भूमि पर कब्जा कर लिया है सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है।
यह भी पढ़े: हल्द्वानी में 28 जनवरी को होगी मूल निवास स्वाभिमान महारैली