देहरादून: आज दिनांक 11/06/21 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कैंट व फायर स्टेशन देहरादून को सूचना मिली कि किशन नगर चौक के पास स्थित एक सैनिटरी शोरूम की ऊपरी मंजिलों में आग लग गई है। उक्त सूचना पर फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन तथा थाना कैंट से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर किशन नगर चौक पर स्थित सोमानी सिंघल ग्रेनाइट हाउस कि 05 मंजिला बिल्डिंग के ऊपर के तीन मंजिलों में भीषण आग लगी हुई थी, जिसे दमकल के 11 वाहनों द्वारा द्वारा बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दुकान के कर्मचारियों द्वारा शोरूम को बंद करते समय उपरी मंजिल से धुआं निकलता देख इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। शोरूम की ऊपरी मंजिलों में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था, जिसमें संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: http://CM TSR ने दी करोड़ो के विकास कर्यो को मंजूरी