देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्य के पांचों लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत 22 मार्च को अपना नामांकन ऑन लाइन दाखिल करेंगे।
भाजपा ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन तिथियों का ऐलान कर दिया है। हरिद्वर से त्रिवेंद्र सिंह रावत और अल्मोड़ा से अजय टम्टा 22 मार्च को नामांकन कराएंगे। जबकि गढ़वाल सीट के प्रत्याशी अनिल बलूनी 26 मार्च को नामांकन पत्र भरेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को राज्य के पांचों लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि टिहरी सीट की प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह 26 मार्च को तो नैनीताल सीट के प्रत्याशी अजय भट्ट 27 मार्च को अपना नामांकन कराएंगे।
यह भी पढ़े: अराईयांवाला, हरियाणा में श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों से निहाल हुई संगतें