Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तराखंडअंतरराष्ट्रीय योग दिवस: CM ने योगाभ्यास में कहा, शारीरिक और मानसिक रूप...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: CM ने योगाभ्यास में कहा, शारीरिक और मानसिक रूप से रह सकते हैं स्वस्थ

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी उन्होंने कहा योग साधना से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ कर सकते हैं। योग भारत की प्राचीनतम और समृद्ध परंपरा की पहचान है।

योग दिवस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत हुई है, जिससे पूरे  दुनिया में योग को लेकर जागरूकता बढ़ी है। कोरोना महामारी के दौरान भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इम्युनिटी बढ़ाने पर बल दिया है। योग अभ्यास से इम्युनिटी को बढ़ा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि योग को सपने आदत में शामिल कर लेना चाहिये।

आयुष विभाग ने इस बार कोरोना महामारी के कारण योग दिवस पर वर्चुअल योग कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM) ने खुद भी योगाभ्यास किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश भर से एक हजार लोगों से वर्चुअली जुड़े और उन्हें योग दिवस की बधाई दी। कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम में लोगों की संख्या सीमित रही। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दो दिवसीय योग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें योग की ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत और मनीष पाल ऑनलाइन योग सिखा रहे हैं। इस बार ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ थीम पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।

हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना को देखते हुए लोग घर पर रहकर ही योग करें और स्वस्थ रहें। योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को एकमस्त करने वाला अद्वितीय माध्यम है। कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए योग ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। योग को अपनाकर इन सभी दुष्प्रभावों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने सभी से अपील है कि अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर कोरोना संकट का मजबूती से सामना करें।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: देहरादून के डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी आग, मशक्कत के बाद बुझाई गयी आग

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular