देहरादून: एलोपैथिक विवाद को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की उत्तराखंड शाखा ने बाबा रामदेव के खिलाफ गढ़ी कैंट थाने में तहरीर दी है। बुधवार को आईएमए ने एलोपैथिक डॉक्टरों का मजाक उड़ाने के मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर डीजीपी अशोक कुमार को भी शिकायती पत्र भेजा है।
आईएमए (IMA) सचिव डॉ. अजय खन्ना ने बताया कि एलोपैथी का मजाक उड़ाकर और एलोपैथिक डॉक्टरों के खिलाफ बयानबाजी कर बाबा रामदेव ने इस व्यवसाय से जुड़े लोगों का अपमान किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।वहीं, डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि आईएमए की ओर से पत्र मिला है। नियमानुसार इसे संबंधित जिले को भेजा जा रहा है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।