Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर UJVNL के मुख्यालय सहित विभिन्न विद्युत...

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर UJVNL के मुख्यालय सहित विभिन्न विद्युत गृहों पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

देहरादून: आज दिनांक 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल सहित विभिन्न विद्युत गृहों, निर्माणाधीन परियोजनाओं तथा अन्य कार्यालयों में वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल, निदेशक वित्त सुधाकर बडोनी, निदेशक परिचालन ए.के.सिंह, अधिशासी निदेशक राजेंद्र सिंह, पंकज कुलश्रेष्ठ, महाप्रबंधक विवेक आत्रेय, आशीष जैन, सी.पी. दिनकर, अधिशासी अभियंता मुख्यालय राकेश चौहान के साथ ही दिनेश सेमवाल, भूपेश पांगती, अशोक राणा तथा निगम के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा देहरादून स्थित निगम के मुख्यालय उज्ज्वल परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विकास के साथ साथ पर्यावरण का भी विशेष ध्यान रखते हुए इनके मध्य बेहतरीन समन्वय बनाना हमारे भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने समस्त कार्मिकों से अपेक्षा की कि पर्यावरण सरंक्षण हेतु कम से कम दो वृक्ष अवश्य लगाएं तथा उनके बड़े होने तक उनका संरक्षण करने की शपथ लें जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रयास फलीभूत हो सकें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए किया जाने वाला हमारा विशेष कर्तव्य है। वृक्षारोपण के साथ ही जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें पृथ्वी को बचाए रखने के लिए इन तीनों घटकों को बचाए रखना होगा। मुख्यालय के साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज राज्य भर में निगम के अन्य कार्यालयों एवं परियोजनाओं में भी वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular