देहरादून, 12 जून। प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के क्रम में उद्यान विभाग में कार्यरत दैनिक श्रमिकों के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी गई है। ज्ञात हो कि लंबे समय से दैनिक कर्मचारियों द्वारा मानदेय बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। विभागीय मंत्री गणेश जोशी द्वारा दिए गए निर्देशों के उपरांत दैनिक श्रमिकों के मानदेय में वृद्धि कर दी गई है जिसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। पूर्व में अकुशल को 8213 रुपए से बढ़ाकर 12500 और अर्द्धकुशल 8788 रुपए से बढ़ाकर 12933 रुपए तथा कुशल 9370 रुपए से 13365 रुपए किया गया। इसी प्रकार लिपिक वर्गीय कर्मचारी 10328 से बढ़ाकर 14093 रुपए और श्रेणी क, ख का 9611 रुपए से बढ़ाकर 13551 रुपए किया गया।