Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबारिश के बीच छाता लेकर निकले सीएम योगी, गौशाला में पहुंच आवाज...

बारिश के बीच छाता लेकर निकले सीएम योगी, गौशाला में पहुंच आवाज लगाई और दौड़े चले आए गंगा-गौरी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद गोशाला जाकर गौसेवा की। उन्होंने गोशाला में मौजूद गायों को अपने हाथों से गुड़ और चना खिलाया। गौरतलब है कि बारिश के बीच सीएम योगी खुद छाता लेकर गोशाला पहुंचे। उनके साथ मंदिर के लोग, अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।

बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी (CM Yogi) की दिनचर्या परंपरागत रही। उन्होंने प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका। सीएम योगी जब भी गोरखनाथ मंदिर में होते हैं तो गोसेवा उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा रहती है।

बुधवार सुबह मानसून की पहली झमाझम बारिश के बावजूद वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ समय व्यतीत किया। गोशाला में उन्होंने चारों तरफ भ्रमण करते हुए श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा। सीएम योगी (CM Yogi)  की आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी है।

प्यार भरी पुकार सुनते ही कई गोवंश दौड़ते-मचलते हुए उनके पास आ गए। बारिश के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें रोटी और गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी ली और देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए।

बता दें कि गोरखपुर में मानसून ने दस्तक दे दी है। सुबह से बारिश हो रही है। ऐसे में सीएम योगी (CM Yogi) छाता लेकर बाहर निकले। उन्होंने बारिश से बचने के लिए अपने हाथों से छाता पकड़ रखा था। उनके पीछे-पीछे सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग चल रहे थे। इसकी तस्वीरें गोरखनाथ मंदिर की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी की गई हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular